आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में बेहद तेजी से बढ़ रहें कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने चिंता जाहिर की है। सोमवार को उन्होंने कहा महामारी विकराल रुप धारण कर रही है, ऐसे हालात में सरकार को विशेष सचेत रहने की जरूरत है। साथ ही मायावती ने भाजपा सरकार से कहा है कि यह संक्रमण जुगाड़ से नहीं, बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है।
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वालीं मायावती ने आज एक बार फिर ट्विट करते हुए योगी सरकार के साथ ही मोदी सरकार को भी बिना नाम लिए नसीहत दी है। यूपी की पूर्व सीएम ने ट्विट करते हुए कहा है कि आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य गरीब व पिछड़े यूपी में कोरोना की महामारी जिस प्रकार से विकराल रूप धारण कर रही है वह गंभीर चिंता की बात है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने जताई आशंका, UP में कोविड से बचाव के केंद्र आभाव के चलते कहीं बन न जाएं बीमारी के नए केंद्र
उन्होंने आगे कहा कि राज्य व केंद्र सरकार को भी इस बारे में विशेष सचेत होने की जरूरत है। यह जुगाड़ से नहीं, बल्कि उचित व्यवस्था से नियंत्रित हो सकता है।
बताते चलें कि यूपी में कोरोना का संक्रमण रोज ही डराने वाले नए रिकॉर्ड बना रहा है। इसी कड़ी में रविवार शाम यूपी स्वास्थ्य विभाग ने यूपी में सार्वधिक 2250 नए मामलों के मिलने की पुष्टि की थी, जबकि एक दिन में 38 लोगों की कोरोना के चलते जान जाने का भी डेटा शेयर किया था। यह पहली बार है जब मात्र 24 घंटों में यूपी में 2250 नए मामले मिलें हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या रविवार शाम तक लगभग 50 हो गयी थी। जिसमें से 29 हजार आठ सौ 45 लोग ठीक है चुके हैं ओर 11 सौ 46 मरीजों की मौत हुई है, जबकि कोरोना के 18 हजार दो सौ 56 सक्रिय मरीज हैं।
वहीं सबसे ज्यादा हाल राजधानी लखनऊ के खराब हैं। रविवार को लखनऊ में 392 नए मामले मिलें थे, संभवत: यह पहली बार है जब यूपी के किसी भी शहर में सिर्फ 24 घंटों में इतने अधिक कोरोना संक्रमित मिलें हों। साथ वर्तमान में लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना के 2509 सक्रिय मरीज हैं। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है, यहां 1332 कोरोना के एक्टिव केस है।