मायावती ने जताई आशंका, UP में कोविड से बचाव के केंद्र आभाव के चलते कहीं बन न जाएं बीमारी के नए केंद्र

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व मरीजों की देखभाल के लिए बनाए गए क्‍वारंटाइन सेंटरों के बदहाली की तस्‍वीरें व वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी आशंका जतायी है कि उत्‍तर प्रदेश में कोविड को रोकने के लिए बनाए गए केंद्र कहीं रख-रखाव के आभाव में बीमारी के नए केंद्र न बन जाएं।

यह भी पढ़ें- UP: कोरोना के डर से क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती युवक ने दी जान, रिपोर्ट आयी तो पता चला नहीं था संक्रमित

यूपी की पूर्व सीएम ने आज इस बारे में ट्विट कर कहा कि कोरोना बीमारी से रोकथाम के लिए यूपी में बनाये गये सरकारी कोविड केंद्रों में से अधिकतर उचित साफ-सफाई व रख-रखाव आदि के अभाव के कारण कहीं बीमारी के नए केंद्र न बन जायें। साथ ही उन्‍होंने योगी सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार इस पर भी गंभीरता से ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें- विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोलीं मायावती, सरकार अब ऐसा कोई काम न करें जिससे ब्राह्मण खुद को असुरक्षित व आतंकित करे महसूस

वहीं अपने एक अन्‍य ट्विट में शुक्रवार को मायावती ने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया है। बसपा सुप्रीमो ने ट्विट कर कहा कि कोरोना महामारी व उसके चलते लॉकडाउन की मार से पीड़ित काफी बदहाल यूपी में अपने घर वापस लौटे लाखों प्रवासी श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब बने रहने के कारण अब वे फिर से रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हो रहे हैं, यह अति-गंभीर व चिंता की बात है।

यह भी पढ़ें- मायावती की मांग शहीदों के परिजनों को इंसाफ के लिए आठ पुलिसवालों की हत्‍या से विकास दुबे के एनकाउंटर तक की हो जांच