आरयू वेब टीम।
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की रथ यात्रा शुरू होने से पहले ही रुक गयी है। राज्य सरकार के बाद कलकत्ता हाइकोर्ट ने भी रैली की अनुमति नहीं दी, जिसे लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है।
अमित शाह ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी भाजपा से डर गयी हैं, इसलिए उनकी रैली को अनुमति नहीं दी गई। शाह ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्ता का न सिर्फ दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि लोक तांत्रिक प्रक्रिया की हत्या की जा रही है।
यह भी पढ़ें-https://rajdhaniupdate.com/mamta-k-ghadh-may-modi-nay-kaha
ममता सराकर पर हमला जारी रखते हुए शाह ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री परंपराओं का पालन नहीं कर रही हैं। यह गैर-लोकतांत्रिक है। पार्टी पश्चिम बंगाल में ‘यात्राएं’ निश्चित तौर पर निकालेगी और उसे ऐसा करने से कोई भी नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बदलाव के प्रति भाजपा प्रतिबद्ध है।
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए शाह ने आरोप लगाया कि देश में सर्वाधिक सियासी हत्याएं इसी राज्य में हुई हैं। ‘पूरा पश्चिम बंगाल प्रशासन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहा है।
वह इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी हुई हैं, उन्हें डर है कि यदि बंगाल में भाजपा की तीन रैलियां हो गयीं, तो उनकी जमीन खिसक जाएगी। साथ ही ममता बनर्जी यह समझ गयी हैं कि तीन रैलियों के अलावा यदि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाजपा की सभा हो गयी, तो सत्ता परिवर्तन की नींव पड़ जाएगी, इसलिए उन्होंने इन यात्राओं को रोकने का कदम उठाया।
यह भी पढ़ें-https://rajdhaniupdate.com/mamta-k-ghadh-may-modi-nay-kaha