आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैष्णों देवी तक सीधी बस सेवा चलाने के फैसले को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने बेहद सराहनीय और ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से हर साल वैष्णों देवी जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को ना सिर्फ सुविधा होगी बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- सेंट्रल रोड फंड यूपी को 700 की जगह देगी हजार करोड़: योगी
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि हर साल लाखों दर्शनार्थी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मां वैष्णों देवी की यात्रा पर जाते हैं, जिनमें लखनऊ से कोई बस सेवा न होने के चलते ज्यादातर लोग ट्रेनों से दर्शन के लिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में अधिक भीड़ होने से ट्रेनों में अक्सर रिजर्वेशन जैसी समस्याओं से श्रद्धालुओं को जूझना पड़ता है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने सरकार बनते ही इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए थे और प्रदेश सरकार इस फैसले को मूर्त रूप देने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार से अनुबंध करने जा रही है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पेश किया 11,388 करोड़ का अनुपूरक बजट, जानें किन योजनाओं का होगा कायाकल्प
उन्होंने लखनऊ से मां वैष्णो देवी तक का बस चलाने के योगी के फैसले को न सिर्फ जनहित बल्कि जनहितकारी कदम बताया है। श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि इस फैसले के बाद अब यूपी की बसें जम्मू कश्मीर जा सकेंगी, जबकि जम्मू कश्मीर की बसें यूपी आ सकेंगी। इतना ही नहीं अब श्रद्धालु तीर्थयात्रा पर यूपी रोडवेज की बसों के जरिए वैष्णों देवी के साथ ही साथ श्रीनगर, गुलमर्ग, और पहलगांम जैसे पर्यटन स्थलों तक भी जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट का फैसला, संगठित अपराध पर वार के लिए यूपीकोका को मंजूरी