आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। महिला वर्ग के साथ हो रहे अपराध के मुद्दे पर रविवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। आज एक प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव शोभना शाह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से महिलाओं की हत्या, बलात्कार व उत्पीड़न जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
लखनऊ में बलिया निवासी 17 वर्षीय छात्रा संस्कृति राय की सनसनीखेज हत्या को लेकर कांग्रेस योगी सरकार को घेरने के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए शोभना ने कहा कि इस मामले में सरकार और पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।
पुलिस को संस्कृति जिंदा मिली थी, लेकिन उसने समय से छात्रा को अस्पताल नहीं पहुंचाया, जिसके चलते उसकी जान चली गयी। पुलिस ने फर्ज के प्रति पूरी संजीदगी दिखायी होती तो छात्रा की जान बच जाती।
यह भी पढ़ें- मंदसौर में मासूम से हैवानियत पर बोले राहुल, दोषियों की सजा के लिए हमें होना होगा एकजुट
हत्या के बाद अब तक छात्रा के हत्यारों के नहीं पकड़े जाने पर भी कांग्रेसी नेता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपने फर्ज के प्रति संवेदनशील नहीं है, यही वजह है कि आज तक वह हत्यारों को पकड़ भी नहीं सकी।
विवादित बयान देकर अकसर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के उस बयान पर शोभना शाह ने गुस्सा निकाला जिसमें सुरेंद्र सिंह ने हाल ही में कहा था कि भगवान राम भी आ जाए तो बलात्कार की घटना नहीं रूक सकती है। महासचिव ने सुरेंद्र सिंह के इस बयान को शर्मनाक बताते भाजपा से मांग की है कि वह न सिर्फ विधायक को पार्टी से निकाले बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करे।
दावों के बाद फेल साबित हुई सरकार
इस दौरान प्रेसवार्ता में मौजूद अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की सचिव शमीना शफीक ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा का और कानून-व्यवस्था सुधारने के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद योगी सरकार इन मुद्दों पर पूरी तरह से फेल साबित हुई है। हालत ये है कि रोजाना किसी न किसी शहर में बेटियों की निर्मम हत्या, बलात्कार, गैंग रेप अपहरण जैसी संगीन घटनाएं हो रही हैं।
बेटी बचाओं तो बेटी पढ़ाओ
उन्होंने भाजपा के बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के नारे पर भी तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था इतनी जर्जर हो चुकी है कि सरकार को कहना चाहिए बेटी बचाओ तो बेटी पढ़ाओ। प्रदेश भर में लोग अपनी बेटियों की जान और इज्जत की सुरक्षा को लेकर डरे हुए है।
यह भी पढ़ें- संस्कृति के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च