आरयू वेब टीम।
जनता दल यूनाइटेट के निलंबित राज्यसभा सांसद अली अनवर ने रायबरेली के एनटीपीसी में हुई दुर्घटना पर बयान देते हुए योगी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर ये सरकार ब्वॉयलर पर गेरुआ रंग चढ़ा देती तो शायद दुर्घटना नहीं होती।
उनका यह बयान असंवेदनशील बताया जा रहा है। उन्होंने यह बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए दिया। अली अनवर ने कहा कि सिलेंडर की कमी से लोग मर रहे हैं, दुर्घटनाएं हो रही है, रायबरेली में ब्वॉयलर फटने से 22 लोगों की मौत हो गई और राज्य व केंद्र की सरकार हर सरकारी कार्यालयों और अन्य जगहों पर गेरुआ रंग से रंगा चढ़वा रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करने के लिए कहा कि अगर ब्वॉयरल पर ये लोग गेरुआ रंग चढ़ा दिए होते तो हो सकता है कि दुर्घटना नहीं होती।
मालूम हो कि अली अनवर जदयू के शरद यादव गुट में शामिल हैं और नीतीश कुमार के भाजपा के साथ गंठबंधन के फैसलों पर तीखा विरोध जताया था। वहीं राज्य सभा सचिवालय में शरद यादव व अली अनवर की सदस्यता का मामला विचाराधीन है, इनके खिलाफ नीतीश गुट ने शिकायत दर्ज करायी थी।
यह भी पढ़ें- योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें