आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पटना के पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल के अंदर घुसकर हत्या कर दी गयी है। इस मर्डर ने एक बार फिर से बिहार सरकार राज्य की कानून-व्यवस्था पर घिर गई है। इस पर यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में भाजपा सरकार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है।
पटना में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर बिहार एडीजी कुंदन कृष्णन का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “बिहार में भाजपा सरकार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है, जीरो टॉलरेंस होती जीरो।” अखिलेश यादव के इस प्रतिक्रिया ने इस हत्याकांड ही नहीं बिहार एडीजी के बयान पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल बिहार के एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन ने इस हत्याकांड पर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “बिहार में अप्रैल मई और जून में मर्डर की घटनाएं इसलिए ज्यादा होती हैं, क्योंकि इस मौसम में किसान खाली रहते हैं। जब तक बारिश नहीं होती, तब तक कृषक समाज के पास ज्यादा काम नहीं होता और इसी दौरान अपराध बढ़ते हैं।”
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ, हत्या-लूट की वारदातें हुई आम: अखिलेश
बता दें कि इस पूरे हत्याकांड का सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पांच हथियारबंद बदमाश अस्पताल के आइसीयू में घुसकर गोलियां चला रहे। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे अस्पताल से फरार भी हो जाते है। वहीं पटना पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल पांच शूटरों की पहचान कर ली है, जिसमें सबसे आगे जो शख्स सफेद प्रिंटेड शर्ट और ब्लू जींस में बगैर टोपी के दिख रहा है उसकी पहचान तौसीफ बादशाह के रूप में की गई है। वहीं तौसीफ के अलावा उसके चारों अन्य साथियों की भी पहचान पुलिस ने कर ली है, जिनके नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।