आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार शाम एक पेड़ से दो नाबालिग दलित बहनों के शव लटके पाए जाने के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस हत्याकांड को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद बताया है। साथ ही कहा कि पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना का खुलासा हो गया।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि छह आरोपितों की पहचान छोटू गौतम, जुनैद, सोहेल, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दोनों लड़कियों को पास के एक खेत में बहला-फुसलाकर ले जाने वाले सोहेल और जुनैद ने रेप किया। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार घटना को लेकर गंभीर है।
सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश सरकार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार ऐसा कदम उठाएगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियों की आत्मा भी कांप उठेगी। न्याय दिया जाएगा। फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही होगी।
दरअसल, लखीमपुर खीरी कांड में छह आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार शाम एक पेड़ से दो नाबालिग दलित बहनों के शव लटके पाए जाने के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक आरोपित घायल हो गया। लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि छह आरोपितों की पहचान पड़ोसी छोटू गौतम, जुनैद, सोहेल, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दोनों लड़कियों को पास के एक खेत में बहला-फुसलाकर ले जाने वाले सोहेल और जुनैद ने रेप किया।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर पुलिस का खुलासा, जुनैद-सुहैल ने बाइक से खेत में लेजा किया था बहनों का रेप, शादी की जिद पर मार डाला, किशोरियों के पड़ोसी छोटू गौतम ने कराई थी दोस्ती, एनकाउंटर में छठा आरोपित भी गिरफ्तार
बताया गया कि लड़कियों द्वारा मांग की गई कि आरोपित उनसे शादी करें। इसके बाद उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उन्हें पेड़ से लटकाने में जुनैद और सोहेल का साथ हाफिजुल, आरीफ और करीमुद्दीन ने दिया। एसपी सुमन ने कहा कि छोटू को छोड़कर सभी आरोपित लखीमपुर खीरी के लालपुर गांव के रहने वाले थे। छोटू, जो पीड़िता का पड़ोसी था, ने दोनों लड़कियों को आरोपित से मिलवाया था।