बोले ब्रजेश पाठक, कार्यकर्ताओं के मान-सम्‍मान के लिए सब कुछ निछावर करने को तैयार

कार्यकर्ताओं के मान-सम्‍मान
बीजेपी नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते डिप्‍टी सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी एक विशाल परिवार है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश की नीतियों के साथ ही लखनऊ में रक्षा मंत्री ने लखनऊ में जो विकास कार्य कराए उनको घर-घर पहुंचने का काम किया है। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए हम सब कुछ निछावर करने को तैयार है।

उक्‍त बातें यूपी के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को पश्चिम विधानसभा के लेबर कॉलोनी वार्ड स्थित किंग बैंक्विट हॉल में आयोजित पश्चिम विधानसभा मतदाता अभिनंदन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि आजादी के 60 सालों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनाने में हम सफल हुए। आगामी चुनाव भी हम दो गुनी ताकत से लड़ेंगे और फिर एक बार बड़ी जीत हासिल करेंगे।

भाजपा ने कभी भी जाति-धर्म के आधार पर काम नहीं किया

इसके मौके पर भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। विपक्षी दलों के निशाने पर लेते हुए नीरज ने कहा कि विपक्ष ने एक विशेष वर्ग को भ्रमित कर अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित किया, लेकिन भाजपा ने कभी भी जाति और धर्म के आधार पर काम नहीं किया है, बल्कि सभी को समान रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है। लखनऊ में हुऐ विकास के प्रति कब तक लोग अपनी आंख बंद रख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत के लिए मंथन कर सीएम योगी का मंत्रियों को निर्देश, प्रभारी मंत्री हफ्ते में दो रात क्षेत्र में बिताएं

वहीं बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने बड़े परिश्रम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लगातार तीसरी बार लखनऊ से सांसद चुनकर केंद्र में भेजा है, इसके लिए मैं आप सभी का धन्यवाद और अभिनंदन करता हूं।

सम्‍मानित किए गए कार्यकर्ता

बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर पश्चिम विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पुरुषोत्तम पुरी, अवनीश वैद्य, उमाशंकरी लोधी, रविकांत मिश्रा, राधिका प्रसाद कश्यप, सीमा साहू, माधुरी शुक्ला, रामनरेश मिश्रा, श्याम बहादुर सिंह, आशा पाठक, राधेश्याम वर्मा, रामचंद्र मौर्य, रामनाथ मिश्रा को उपमुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने भाजपा का अंग वस्त्र पहनाया।

कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष जया शुक्ला, अशोक श्रीवास्तव, यूएन पांडे, सीता नेगी, सत्येंद्र सिंह, विजय भुर्जी, अनुराग मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजन मिश्रा, गणेश वर्मा व अन्‍य मौजूद रहें।