उपमुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक के काफिले के वाहनों में हुई टक्‍कर, तीन पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन घायल

वाहनों में हुई टक्‍कर
वाहनों में हुई टक्‍कर।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के डिप्‍टी सीएम बृजेश पाठक के साथ चल रहे काफिलों के वाहनों में आज भिड़त हो गयी। वाहनों की टक्‍कर में तीन पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। हालांकि गनीत रही कि इस दुर्घटना में बृजेश पाठक पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं अस्‍पताल में घायलों की हालत भी खतरे से बाहर है।

बताया जा रहा है कि आज अपरान्‍ह डिप्‍टी सीएम एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने लखीमपुर जा रहे थे। तभी सीतापुर जिले के नानकारी गांव के पास काफिले में शामिल तेज रफ्तार एंबुलेंस ने आगे चल रही पुलिस के वाहन का टक्‍कर मार दी। इस टक्‍कर भारतीय जनता पार्टी के विधायक शशांक त्रिवेदी के काफिले की गाड़ी भी क्षतिग्रस्‍त हो गयी। इसमें एंबुलेंस चालक व तीन पुलिस कर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। जिसके बाद सभी को जिला अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां तीन को उपचार के कुछ समय बाद छुट्टी मिल गयी, जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा।

एएसपी उत्‍तरी सीतापुर राजीव दीक्षित ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ से सड़क मार्ग से खीरी जा रहे थे। सीतापुर के पास उपमुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहन की गति के नियंत्रण खो जाने के कारण काफिले के एंबुलेंस और पुलिस की सुरक्षा गाड़ी के बीच में टक्कर हो गई। एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल टीम के लोगों को चोटें आई है। पुलिसकर्मी भी घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें- डिप्टी CM बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, एंबुलेंस क्षतिग्रस्त

हादसे के बाद के उप मुख्‍यमंत्री लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और यहां से भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी के समर्थन में आयोजित “आशीर्वाद जनसभा” में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर उनके लिए मतदान करने की जनता से अपील की। साथ ही डिप्‍टी सीएम ने जनता से कहा कि  अपना आशीर्वाद, समर्थन व मत देकर अमन गिरी को ऐतिहासिक विजय दिलाएं।

साथ ही आज लखीमपुर खीरी में “छोटी काशी” के नाम से प्रसिद्ध “गोला गोकर्णनाथ” मंदिर में बृजेश पाठक ने पूजा-अर्चना की।