यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ने पर प्रियंका ने कहा, यह है युवा विरोधी नीतियों का चरम काल, शिक्षा महंगी-नौकरियों का बुरा हाल

प्रियंंका गांधी
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों के विरोध के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा है कि भाजपा राज में युवा विरोधी नीतियों का यह चरम काल है, शिक्षा महंगी है व नौकरियों का बुरा हाल है।

सोशल मीडिया के जरिये फीस बढ़ोतरी के विरोध की बीएचयू के छात्रों की खबर शेयर करते हुए प्रियंका ने गुरुवार को कहा है कि इलाहाबाद विश्‍विद्यालय में चार सौ प्रतिशत की फीस वृद्धि के बाद अब बनारस हिंदू विश्‍विद्यालय में भी 50 प्रतिशत की फीस वृद्धि कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का बीजेपी सरकार पर निशाना 22 करोड़ बेरोजगारों ने भरा फॉर्म सात लाख को मिली नौकरी, “भटकाओ जनता पार्टी” चाहती है इस पर न हो बात

कांग्रेस की यूपी प्रभारी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज यह भी कहा है कि भाजपा सरकार की नीतियों के चलते सामान्य घरों के लाखों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई छूट जायेगी। भाजपा राज में युवा विरोधी नीतियों का यह चरम काल है, शिक्षा महंगी है व नौकरियों का बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा, कहा, कांग्रेस नियम के तहत उठाया ये कदम