#UPElection: पांचवें चरण के लिए कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें

सांठगांठ
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की इस लिस्ट में 30 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं। इसमें पहले नंबर पर राहुल गांधी और दूसरे नंबर पर प्रियंका गांधी का नाम मौजूद है। वहीं पांचवे चरण में पूर्वांचल की सीटों को ध्यान में रखते हुए दलित नेता उदित राज विभाकर शास्त्री को जगह दी गयी है तो युवा चेहरे के रूप में पंखुड़ी पाठक को स्टार प्रचारक बनाया है।

इसके अलावा अजय कुमार लल्लू व राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद, अराधना मिश्रा, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया समेत कई दिग्गजों का नाम शामिल है।

यहां देखें पूरी लिस्‍ट-

गौरतलब है कि इससे पहले अन्य राजनीतिक दल भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा था, हालांकि जानकार कहते हैं। इस बार मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है।वहीं, उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और तीन और सात मार्च को मतदान होगा, जहां पर वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।

यह भी पढ़ें- #UPChunav: कांग्रेस ने जारी की 15 महिलाओं समेत 33 उम्‍मीदवारों की 9वीं लिस्ट, गोरखपुर से योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को उतारा