यूपी में खिसक रही बीजेपी की जमीन, विधानसभा चुनाव के मतदान में हो सकता है हर तरह का षड़यंत्र: सतीश चंद्र

बीजेपी की जमीन
मंच पर सतीश चंद्र मिश्र का स्‍वागत करते बीएसपी के उम्मीदवार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। इस विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर हर तरह का षड्यंत्र हो सकता है, क्योंकि उत्‍तर प्रदेश में भाजपा की जमीन खिसक रही उनकी सत्‍ता जा रही है। उक्‍त बातें बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने शाहजहांपुर में बसपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

सीएम योगी के चुनाव लड़ने को लेकर बसपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री को पहले मथुरा की जनता ने भगाया, फिर अयोध्या वालों ने कहा यहां आपने कुछ भी नहीं किया है, जो भी कुछ यहां पर हुआ है वह बहन मायावती के सरकार में हुआ था। उसके बाद वो वापस गोरखपुर गए। अब चुनाव हारने के बाद दस मार्च को जनता, मुख्यमंत्री का सामान बंधवाकर उनको उत्तराखंड वापस भेजने के लिए उनकी मदद जरूर करेगी।

मुख्यमंत्री देते हैं घरों पर बुलडोजर चलवाने-एनकाउंटर की धमकी

मुख्यमंत्री लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की धमकी देते हैं, एनकाउंटर कराने की धमकी देते हैं, ये किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री की भाषा नही हो सकती। मुख्यमंत्री जो बुलडोजर लोगों के घरों पर चलवा रहे हैं चुनाव के परिणाम के बाद उन्हीं बुलडोजरों से भाजपा के लोगों को प्रदेश से बाहर छोड़ने का काम किया जाएगा। पिछले 10 सालों में किसानों की हत्या, ब्राह्मणों का एनकाउंटर, दलितों का उत्पीड़न, बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध, महिलाओं पर अत्याचार काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। पांच साल में जनता ने भाजपा का लचर व्यवस्था देखी है अब आपको जनता जवाब देगी जब दस मार्च को बसपा सबको साफ कर देगी।

आशीष मिश्र को जमानत दे दी

वहीं लखीमपुर खीरी हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपित अशीष मिश्र की जमानत पर सतीश चंद्र ने जनसभा में कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे और किसानों के हत्यारे आशीष मिश्र को जमानत दे दी, जबकि बेकसूर बेटी खुशी दुबे को सलाखों के पीछे भेज दिया गया, उसकी जमानत अभी तक नहीं हुई।

बसपा सरकार में बहन जी ने किया था चौतरफा विकास

बीजेपी को निशाने पर लेते हुए सतीश चंद्र ने कहा कि भाजपा वाले तो केवल झूठे वादे करके वोट लेने का काम करते हैं। मगर, बहन मायावती झूठे वादे नहीं करती हैं, वो कहती नहीं करके दिखती हैं। बसपा सरकार में बहन जी ने चौतरफा विकास किया था। 2007 से पहले प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर थी। मायावती सरकार आने के बाद रोजगार देने का कार्य किया गया था। पहले छह महीने में बहन जी ने एक लाख दस हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी देने का कार्य किया था।

बीएसपी सांसद ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की सरकार में तो गुंडागर्दी, दहशतगर्दी, अपहरण, लूटपाट, डकैती, रंगदारी, माफियागिरी, हत्याएं, बलात्कार, जमीन कब्जा, दंगे-फसाद ही हुआ करते थे। जहां उसके पहले बहुजन समाज पार्टी की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर कायम था। जब बसपा की सरकार थी तो आपसी भाईचारा था, प्रदेश में खुशहाली थी, जबकि भाजपा और सपा सिर्फ विनाश की बात करती है। लोगों को लड़ाने, डराने और धमकाने का काम करती है।

इस दौरान बसपा सांसद ने शाहजहांपुर के पुवायां से बीएसपी प्रत्याशी उदयवीर सिंह गौतम और शाहजहांपुर के उम्‍मीदवार सर्वेश चंद्र धांधू मिश्रा के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील भी की।