आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में ब्राह्मणों को बसपा के पाले में लाने के लिए बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र लगातार यूपी के विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर रहें हैं। रविवार को इसी क्रम में सतीश चंद्र ने आगरा जिले के खंदारी स्थित आरबीएस डिग्री कॉलेज के आयोजित प्रबुद्ध विचार गोष्ठी को संबोधित किया।
बसपा में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि ब्राह्मणों को एकत्रित होने की जरूरत है। भाजपा सरकार में यूपी में करीब चार सौ ब्राह्मणों की हत्या हुई है। विकास दूबे के मामले में कई बेगुनाह ब्राह्मणों को जेल भेजा गया है। योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए महासचिव ने कहा कि संस्कृत के करीब 500 विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं, सनातन धर्म को खत्म करके आखिर बीजेपी सरकार क्या लाना चाहती है।
यह भी पढ़ें- BSP से निष्कासित होने के बाद बोले लालजी वर्मा, बहन जी से मिलकर करुंगा गलतफहमी दूर, खुद को बताया बसपा का वफादार
साथ ही ब्राह्मण समाज अपने में ही मतभेद पैदा करते रहते हैं, लेकिन अब एकता दिखाने की जरूरत है। कानपुर में लवकुश जन्म स्थल और महर्षि वाल्मीकि आश्रम व आसपास के क्षेत्रों में बसपा सरकार में हमने समग्र विकास किया है। बसपा की सरकार में एक भी दंगा-फसाद नहीं हुआ था और अगर हमारी सरकार आती है तो आगे भी नहीं होने देगें।
हमला जारी रखते हुए बीएसपी महासचिव ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मण नेता, मंत्री केवल नकली गुलदस्ते के सामान हैं, जो न ही क्षेत्र में विकास करा पा रहे हैं और न ही अपने समाज के लोगों के हित में कोई काम कर पा रहे हैं।
भाजपा सरकार कर रही किसानों पर अत्याचार
वहीं किसानों की बात करते हुए सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि किसानों के साथ भाजपा सरकार अत्याचार कर रही है। किसान अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार उनके ऊपर लाठियां व गोलियां बरसा रही है जो कि निंदनीय है।
देने की जगह सरकारी नौकरियां ले रही सरकार
बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को दो करोड़ नौकरियां हर साल देने का वादा किया था, लेकिन नौकरियां देने के बजाय उनकी सरकार नौकरियां लेने का काम कर रही है।