शहीदों को यादकर CJI चंद्रचूड़ ने कहा, सीमाओं पर तैनात सैनिकों को हमें नहीं चाहिए भूलना

शहीदों को यादकर

आरयू वेब टीम। सुप्रीम कोर्ट में क्रिसमस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने क्रिसमस के मौके पर देश के लिए सबकुछ कुर्बान करने वाले सैनिकों को भी नमन किया। सीजेआई चंद्रचूड़ ने देशवासियों से बलिदानियों के योगदान को याद रखने की अपील भी की। चीफ जस्टिस ने इस दौरान क्रिसमस कैरोल भी गाया।

सीजेआइ ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि हमने कुछ दिन पहले अपने सशस्त्र बलों के चार जवानों को खोया है। जब हम क्रिसमस मनाते हैं, तो हमें सीमाओं पर तैनात उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जो कड़ाके की ठंड के बावजूद सरहदों और देशवासियों की सुरक्षा में मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि जब हम क्रिसमस कैरोल गाते हैं तो जश्‍न में उनके लिए भी गाते हैं।

यह भी पढ़ें- #ConstitutionDay: CJI DY चंद्रचूड़ ने दिलाया जनता को भरोसा, आपके लिए हमेशा खुले हैं सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे

इस दौरान सीजेआइ ने कहा, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों के लिए कमरों का एक नया सेट बनाया जाएगा। जिनके वकीलों के पास वर्तमान में कक्ष नहीं हैं, उनके लिए हमने सुप्रीम कोर्ट की सबसे निकटवर्ती जमीन का अधिग्रहण किया है।

अदालतों में लंबित लाखों मुकदमों का…

वहीं अदालतों में लंबित लाखों मुकदमों का जिक्र करते हुए डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, हम स्थगन मांगने की इस प्रक्रिया को संस्थागत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में 52000 मामलों को निपटारा किया गया जो अभूतपूर्व रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें- CJI ने वकीलों को फटकार लगा कहा, सुप्रीम कोर्ट को नहीं बनने दे सकते ‘तारीख पे तारीख’ अदालत