चिन्मयानंद केस: SC के निर्देश के बाद पीड़िता से मिलाने के लिए परिवारवालों को लेकर रवाना हुई पुलिस

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस की एक टीम शनिवार को पीड़ित लड़की के माता-पिता को उससे मिलवाने के लिए दिल्ली रवाना हो गयी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता ने बताया कि आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें उच्चतम न्यायालय से हुए निर्देश की प्रति देते हुए बताया कि सर्वोच्च अदालत के निर्देशानुसार उन्हें उनकी बेटी से मिलवाने के लिए दिल्ली चलना है।

साथ ही उन्होंने मीडिया को यह भी बताया कि दिल्ली से आई टीम में एक सब इंस्पेक्टर, एक महिला सब इंस्पेक्टर के अलावा चार पुलिसकर्मी आए थे और दो गाड़ियां उन्हें लेकर दिल्ली रवाना हुई है। लड़की के पिता ने बताया कि अपनी बेटी से मिलने के लिए वह, उनकी पत्‍नी, पीड़िता का भाई और छोटी बहन जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में मिली भाजपा नेता चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लापता छात्रा

मालूम हो कि भाजपा नेता चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की लापता छात्रा राजस्थान के जयपुर से करीब 95 किलोमीटर दूर टोंक से छह दिन बाद मिली थी, जिसे बाद में दिल्ली लाया गया।

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा के गायब होने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई थी, जिसमें शाहजहांपुर की एलएलएम की छात्रा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चिन्मयानंद पर उसका और कई लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार पर भड़कीं प्रियंका, महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में विफलता का लगाया आरोप