आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को योगी सरकार को निशाने पर लेते कहा कि पूरे सूबे में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है। हत्या-बलात्कार और लूट तो लखनऊ, इलाहाबाद और नोएडा जैसे शहरों में भी आम बात हो गयी है।
अपने एक बयान में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उन्हें सरेआम सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है। लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर लल्लू ने कहा कि एक तरफ पूरे सूबे में जंगलराज फैला है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में पुलिसराज कायम करने का खाका खींचकर लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की साजिश रच रहे हैं, जिसको जनता स्वीकार नहीं करेगी। साथ ही इस प्रकार के बदलाव से अपराधी नियंत्रण में नहीं आयेंगे, इसके लिए सरकार को अपनी नियत बदलनी होगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू, योगी की कैबिनेट में लगी मुहर, CM ने कहा, कानून-व्यवस्था के लिए की जा रही थी मांग
इस दौरान सूबे में दो डिप्टी सीएम होने पर भी सवाल उठाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश में दो-दो उपमुख्यमंत्री बनाकर पूरे प्रदेश को नरक बना दिया है, उसी प्रकार पुलिस अधिकारियेां का पदनाम बदलकर कानून-व्यवस्था को सुधारने के नाम पर कुछ नहीं किया जा सकता है। सच्चाई तो यह है कि प्रदेश सरकार का इकबाल प्रदेश में पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इलाहाबाद में विजय शंकर तिवारी के पूरे परिवार की हत्या हो गई, लेकिन अभी तक पुलिस हत्याकांड का पर्दाफाश नहीं कर पाई। वहीं नोएडा में गौरव चंदेल की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में भी पुलिस कार्रवाइ नहीं हुई और हत्यारे पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। लखनऊ में एक नौजवान वकील की हत्या हो गई, पुलिस बस तमाशा देख रही है। पूरा प्रदेश जल रहा है और नीरो बंसी बजा रहा है।