आरयू वेब टीम। चीन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली सरकार की ओर से छत्रसाल स्टेडियम में बुधावर को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में केजरीवाल ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीन के आक्रामक रुख को लेकर चिंता जताई। केजरीवाल ने कहा कि हम चीन से जूता चप्पल, गद्दे, तकिये खरीद रहे हैं, ये तो हमारे देश में भी बन सकते हैं। कोई अमेरिका से नहीं आएगा, देश के लोग ही देश को आगे बढ़ाएंगे।
दिल्ली सीएम ने कहा कि हमारे देश में रोजगार बढ़ेगा, सरकार को राजस्व मिलेगा और चीन को कड़ा संदेश। 12 लाख उद्योगपति हमारी एजेंसियों और व्यवस्था से परेशान होकर पिछले पांच साल में देश छोड़कर चले गए और दूसरी तरफ हम चीन को बढ़ावा दे रहे हैं। क्योंकि कोई अमेरिका से नहीं आएगा, देश के लोग ही देश को आगे बढ़ाएंगे। पांच साल में 12 लाख व्यापारी देश छोड़कर चले गए। ये सभी देश की एजेंसियों से परेशान होकर चले गए। लोग भारत छोड़कर जा रहे हैं।
देश में एक राज्य ऐसा है, जहां की चुनी हुई सरकार इतने कानून पास करे कि वहां का गवर्नर कानून पर दस्तखत करने के लिए भी तैयार नहीं है। एक और राज्य है, जहां विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए लिखा गया, लेकिन गवर्नर ने कहा कि क्या जरूरत है? विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए मुख्यमंत्री ने कारण बताया, लेकिन गवर्नर ने कहा कि मुझे मंजूर नहीं है। व्यक्ति विशेष के लिए जनतंत्र को गुलाम बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का मोदी सरकार से सवाल, सरहद पर सैनिक की जा रही जान, चीन को क्यों दे रहें ईनाम
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आजकल जुडिशरी से लड़ रहे हैं, जजों से लड़ने की क्या जरूरत है? ये राज्य सरकारों से लड़ रहे हैं, किसानों-व्यापारियों से भी लड़ रहे हैं। अगर हम एक दूसरे से सीख कर, एक साथ मिलकर काम करें तो कोई भी भारत को नंबर वन राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकता।
वहीं मोदी सरकार पर हमला जारी रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिदिन चुनी हुई सरकारों को परेशान किया जाता है। दिल्ली सरकार ने सात साल में इतने काम किये कि केंद्र की एक रिपोर्ट कहती है कि सबसे कम महंगाई दिल्ली के अंदर है। दिल्ली में तीन प्रतिशत महंगाई दर है, लेकिन गुजरात में सात प्रतिशत, हरियाणा 7.8 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 7.5 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में UP 6.7 प्रतिशत है।