अरुणाचल प्रदेश की जनता से बोले PM मोदी, यहां का हर व्यक्ति शौर्य व शांति का प्रतीक

अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। अरुणाचल की ये भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है। जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है। यहां का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक है। तवांग मठ से लेकर नमसाई तक अरुणाचल शांति और संस्कृति का संगम है। मां भारती का गौरव है। आज देश में नेक्सट जेन जीएसटी रिफार्म्स लागू हुए हैं। जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हुई है। त्योहारों के इस मौसम में जनता जनार्दन को ये डबल बोनस मिला है।

ये बातें सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर जनता को संबोधित कर कही। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश को नजरअंदाज किया है। इसके कारण हमारा पूरा नॉर्थईस्ट छूट गया। पीएम मोदी ने कहा कि आपने जब 2014 में मुझे देश की सेवा करने का मौका दिया तो मैंने कांग्रेसी सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान ली और मुक्ति दिलाई। हमारी प्रेरणा किसी राज्य में वोटो और सीटों की संख्या नहीं बल्कि राष्ट्र को प्राथमिकता देने की भावना है।

पीएम ने कहा कि देश में जो टैक्स इकट्ठा होता है, उसका एक हिस्सा राज्यों को मिलता है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को दस साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे, जबकि भाजपा सरकार के दस वर्षों में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं। यानी भाजपा सरकार ने कांग्रेस की तुलना में अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है और ये सिर्फ टैक्स का हिस्सा है।

साथ ही कहा कि आज अरुणाचल की मेरी यात्रा तीन कारणों से बेहद खास है. पहला यह कि नवरात्रि के पावन अवसर पर मुझे इन शानदार पहाड़ों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। नवरात्रि के इस दिन हम हिमालय की पुत्री मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं। इन पहाड़ों के बीच रहकर अपनी भक्ति अर्पित करना सचमुच दिव्य अनुभूति है। राजधानी ईटानगर पहुंचने पर पीएम मोदी ने बचत उत्सव में लगाए गए स्टॉल के कर्मचारियों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ के पोस्टर भी दिए।

यह भी पढ़ें- मिजोरम में बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन कर बोले PM मोदी, रेलवे नेटवर्क से पहली बार जुड़ा आइजोल

वहीं बचत उत्सव में पीएम मोदी ने जीएसटी की नई दरों पर व्यापारियों से बातचीत की। इस दौरे पर वह कई विकास विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही मोदी ने अपने अरुणाचल दौरे के दौरान भी दुकानदारों के साथ-साथ व्यापारियों से बातचीत की और ये जानने की कोशिश भी की नई जीएसटी दरें लागू होने से उन्हें कितनी राहत मिलने वाली है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन में बनने वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी। ये हीओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट) और तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) हैं। उन्होंने तवांग में एक एडवांस कन्वेंशन सेंटर और 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं की भी सौगात दी।

यह भी पढ़ें- वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मुलाकात कर PM मोदी ने कहा, दोनों देश हैं परिवार