आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा भारत दुनिया का आठवां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा ये भव्य आयोजन हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आप सही समय पर सही जगह पर हैं। 21 सदी के भारत में चिप्स आर नेवर डाउन, यही नहीं आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है।
साथ ही कहा कि सेमीकंडक्टर की दुनिया से जुड़े लोगों का नाता डायोड से जरूर पड़ता है। आप जानते ही है डायोड में एनर्जी सिर्फ एक डायरेक्शन में जाती है, लेकिन भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में स्पेशल डायोड्स लगे हुए हैं, यहां हमारी एनर्जी दोनों डायरेक्शन में जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि डिजाइनिंग की दुनिया में 20 प्रतिशत का योगदान भारत करता है और इसका निरंतर विस्तार हो रहा है। आगे कहा कि भारत का फोकस अपने स्टूडेंस्ट और प्रोफेसनर्स को सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की श्रेणी बनाने पर ही। हम ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जो संकद के समय में भी रुके नहीं ठहरे नहीं निरंतर चलती रहे।
पीएम ने कहा कि भारत ने वन ट्रिलियन रुपए का स्पेशल रिसर्च फंड भी बनाया है। इससे सेमी कंडक्टर और साइंस सेक्टर में इनोवेशन का दायरा बहुत तेजी से बढ़ने वाला है हम सेमी कंडक्टर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस कर रहे हैं। इसके अलावा आपके पास थ्रीडी पावर भी है। पहली -भारत की आज की हमारी रिफॉर्मिंग गवर्नमेंट, दूसरा- भारत में ग्रोइंग मैन्युफैक्चरिंग बिल्ट्स। तीसरा-भारत का मार्केट। एक ऐसा मार्केट जो टेक्नोलॉजी का टेस्ट जानता है। आपके लिए थ्री डी पावर ऐसा बेस है, जो कहीं और मिलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा, दस साल में हमारे फिनटेक स्टार्टअप में हुई पांच सौ प्रतिशत की वृद्धि
बुधवार को इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पर प्रदर्शन का निरीक्षण किया। उसके बाद पीएम मोदी ने सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम मोदी को मेक इन इंडिया का चिन्ह भेंट किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले दस साल में 85 हजार इंजीनियर और तकनीशियनों को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए 130 विश्वविद्यालयों को जोड़ा गया है। कार्यक्रम में दुनियाभर के 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50 हजार से अधिक विजिटर शिरकत कर रहे हैं। इस आयोजन का मकसद उत्तर प्रदेश को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है।