आरयू ब्यूरो, लखनऊ/जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जिला भाजपा कार्यालय जौनपुर में नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति के साथ शुक्रवार को संगठनात्मक बैठक की। इसमें प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दशकों के मेहनत से पार्टी का यह स्वर्णिम काल आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की प्रत्येक योजना व नीति में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास समाहित है।
इस दौरान विपक्ष को भी निशाने पर लेते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से विपक्ष भाजपा को हराने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा। पिछले चार चुनावों में जनता ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों व अभियानों के साथ ही सेवा कार्यों के माध्यम से जनता के बीच सक्रिय हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्षी दल और उनके कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के समय ही सक्रिय होते है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं की सक्रियता और मेहनत के बल पर लड़ेगी चुनाव
चुनावी तैयारियों पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की सक्रियता और मेहनत के बल पर चुनाव लड़ेगी और जनता विजय का आशीर्वाद देगी। नगरीय निकायों में भाजपा के विजयी होने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा नगरों के विकास के लिए बनाई गई योजनाएं मूर्तरूप ले सकेंगी और 21वीं सदी के नगरों के निर्माण का जो काम शुरू हुआ वह तेजी से पूरा पूर्ण होगा।
उन संकल्पों को भाजपा सरकारें पूरा करेगी
साथ ही भूपेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति व अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भाजपा के संकल्प पत्र के संकल्प थे। जिन्हें केंद्र सरकार ने पूरा किया है। आगे भी पार्टी के जो संकल्प हैं उन संकल्पों को भाजपा सरकारें पूरा करेगी।