कई राजनीतिक पार्टियों के नेता व भोजपुरी फिल्‍मों की अभिनेत्री हुईं भाजपा में शामिल

अभिनेत्री शिखा मिश्रा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को सपा व बसपा नेताओं को भाजपा में शामिल किया। बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित सदस्‍यता ग्रहण समारोह में आज कांग्रेस के पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर की पुत्रवधु व महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव, डा. प्रियंका किशोर (बहराइच), भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री शिखा मिश्रा (अमेठी), जनता पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशफाक अहमद खान (बलरामपुर), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता डा. राजनारायण सिंह (उन्नाव) ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की।

इसके अलावा अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष राजवन सिंह पटेल, लोकदल के प्रदेश महासचिव श्याम बिहारी यादव (सीतापुर), बसपा के अयोध्या लोकसभा प्रभारी शरद पाण्डेय, लोकतांत्रिक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश तिवारी (लखनऊ), बहुजन समाज पार्टी के मण्डल प्रभारी रहें डा. उपेन्द्र प्रजापति (गोरखपुर) समेत अन्‍य लोग भजपा में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने जारी की नौ प्रत्याशियों की लिस्ट, मुख्तार अंसारी के खिलाफ अशोक सिंह को दिया टिकट

इस मौके पर स्वतंत्र देव सिंह व भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेई ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी लोगों को पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्ला भी उपस्थित रहें।

दो चरणों के विधानसभा चुनाव से स्पष्ट हो चुका…

पार्टी में नए सदस्‍यों का स्‍वागत करने के साथ ही स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीते दो चरणों के विधानसभा चुनाव से स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा फिर एक बार 300 से ज्यादा सीटों के लक्ष्य को प्राप्त कर रही है। बहन, बेटियां उत्साह के साथ बडी़ संख्या में मतदान के लिए निकली और मतदान का प्रतिशत बढा़कर सुरक्षित व खुशहाल प्रदेश के लिए भाजपा को अपना वोट दिया।