आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है। ये राष्ट्र प्रेरणा स्थल उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाएं जितनी ऊंची हैं, इनसे मिलनी वाली प्रेरणाएं उससे भी अधिक बुलंद हैं।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल (RPS) का उद्घाटन कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। साथ ही बसंत कुंज में करीब 230 करोड़ की लागत से बनें इस भव्य पार्क में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण किया।
प्रेरणा स्थल की पूरी टीम को बधाई
अपने संबोधन में लखनऊ विकास प्राधिरण समेत पार्क से जुड़ी पूरी टीम को प्रधानमंत्री ने आज बधाई भी देते हुए कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था। पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी और उनकी पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
सबका किया सम्मान, बदल रही यूपी की पहचान
सूबे की राजधानी में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भाजपा को अछूत माना जाता था, जबकि हमारी सरकार ने कांग्रेस नेता और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न देकर सम्मानित किया। मुलायम सिंह यादव को सम्मानित किया। हमारे संस्कार किसी का अपमान करने के नहीं हैं। हमने सभी को सम्मान दिया है। मुझे खुशी है कि आज यूपी की पहचान बदल रही है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका है। प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव ने बसंत कुंज व प्रेरणा स्थल का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश
शाही परिवार ने अंबेडकर के योगदान को मिटाने का किया पाप
इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि साल 2014 से पहले देश की हर योजना में, किताबों में और हर शहर में एक ही परिवार का गौरवगान किया जाता था। हर अच्छे काम को एक ही परिवार से जोड़ने की सोच रही। सड़क हो या मूर्तियां एक ही परिवार के लोगों की थीं। भाजपा ने देश को एक परिवार पर केंद्रित राजनीति से बाहर निकाला। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमाएं अब कई जगहों पर लगी हुई हैं। दिल्ली के शाही परिवार ने अंबेडकर के योगदान को मिटाने का पाप किया। यही काम प्रदेश में सपा ने भी किया। उन्होंने भी विरासत को मिटाने का काम किया।
अटल जी ने जमीन पर उतारा सुशासन
पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि अटल जी ने सही मायने में सुशासन को जमीन पर उतारा। दशकों तक देश में गरीबी हटाने को ही सुशासन मान लिया गया था। देश में टेलीकॉम सेक्टर के विकास में अटल जी की नीतियां काम आई हैं। अटल जी की सरकार में ही गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का काम शुरू हुआ था। बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देश के गांवों में आठ लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में राष्ट्र प्रेरणा स्थल की कमेटी समेत कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
वहीं अपने कार्यकाल की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 11 साल में चार लाख किलोमीटर सड़कों का ग्रामीण क्षेत्रों का निर्माण हुआ। पूरे देश में एक्सप्रेस-वे बनाने का काम चल रहा है। यूपी एक्सप्रेस-वे बनाने में नाम कमा रहा है। अटल जी ने ही दिल्ली में मेट्रो की शुरुआत की। मेट्रो नेटवर्क लोगों की जिंदगी आसान बना रहा है।





















