बोले संजय सिंह, “भाजपा का स्‍पीकर होगा तो टूटेंगी पार्टियां, निलंबित होंगे सांसद, पास होगा संविधान विरोधी बिल”

भाजपा का स्‍पीकर
पत्रकार से संवाद करते संजय सिंह साथ में अन्‍य।

आयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शनिवार को गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में यूपी प्रभारी संजय सिंह ने प्रेसवार्ता की। संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे, 2014 की तुलना में उनकी 160 जबकि 2019 के मुकाबले लोकसभा की 63 सीट कम आयी है।

वही टीडीपी की स्पीकर पद को लेकर मांग का समर्थन करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के स्पीकर से लोकतंत्र को खतरा है, इसलिए यदि टीडीपी की मांग पूरी नहीं की जाएगी तो इंडिया गठबंधन इस पर विचार करेगा। उन्होंने कहा आगे भाजपा का स्पीकर नही होना चाहिए, वरना बीजेपी आसानी से पार्टियां तोड़ेगी, सांसदों को निलंबित करेगी, संविधान विरोधी बिल पास करेगी।

इंडिया गठबंधन की सरकार बनने को लेकर संजय सिंह ने साफ कहा कि हम देश की राजनीति पर नजर रखेंगे एनडीए के दलों की जो मांग है, जैसे आंध्र प्रदेश को विशेष दर्ज की मांग हो या बिहार को स्पेशल राहत पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा देना। अग्निवीर योजना खत्म करना। यह देखना होगा कि बीजेपी कितने वादे पूरा करती है।

बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर योजना के खिलाफ जनादेश

चुनाव के नतीजे पर आप सांसद ने आगे कहा कि यह जनादेश जनता ने बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर योजना के खिलाफ दिया है, संविधान व आरक्षण को खत्म करने के प्रयास के खिलाफ दिया है। कहीं ना कहीं नफरत की जो राजनीति है भारतीय जनता पार्टी की उस राजनीति के खिलाफ यह जनादेश आया है। बीजेपी को इससे सबक लेना चाहिए कि अहंकार से हिंदुस्तान नहीं चलेगा। नफ़रत से हिंदुस्तान नहीं बनेगा। बल्कि मोहब्बत की बुनियाद पर हिंदुस्तान आगे बढ़ेगा।

अयोध्या में बीजेपी की हार पर संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी किसी की सगी नहीं, अयोध्या में हार के बाद अब भाजपा वाले अयोध्यावासियों को गाली दे रहे हैं।

तीन लोकसभा सीटों पर धांधली की आशंका

वही, उत्तर प्रदेश के तीन सीटों पर धांधली का आशंका जताते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा कि, फर्रुखाबाद, बांसगांव और फूलपुर सीट पर बीजेपी के जीत का अंतर दो से चार हजार है। वो भी तब जब काउंटिंग के अंतिम समय में बिजली काट दी गई थी। क्या बिजली काट कर कोई खेला किया गया है?

इसके अलावा आज एनडीए के भविष्य को लेकर संजय सिंह ने कहा, यह एनडीए की सरकार 13 महीने भी चल सकती है छह महीने भी और 13 दिन भी। बहुत जल्द इनकी विदाई हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- कन्‍नौज में संजय सिंह ने कहा, भाजपा अगर गलती से जीत गई तो खत्म हो जाएगा संविधान-आरक्षण

संजय सिंह ने इस दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन हमारे संगठन ने अखिलेश यादव, राहुल गांधी को पूरा समर्थन दिया और जनता ने उत्तर प्रदेश से हमें जनादेश दिया। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

संजय सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि आम आदमी पार्टी के संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए नोएडा में आगामी 13 जून को हम अपने पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। वहीं 20 जून को लखनऊ के अंदर उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा जिसमें हम लोग आगे की राणनीति तैयार करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और दिनेश सिंह पटेल मौजूद रहे ।

अखिलेश को बधाई दे कहा, आगे भी मिलकर करेंगे काम

वहीं पत्रकारों से बातचीत के बाद आज संजय सिंह ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात कर यूपी में इंडिया गठबंधन को मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। इस दौरान संजय सिंह जी ने कहा संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए आगे भी साथ मिलकर काम करेंगे।