बोले अखिलेश, “सरकार दे स्पष्टीकरण, WHO के अनुसार कोरोना से रोकथाम के लिए कर रही काम, करदाताओं के लिए भी उठाई ये मांग”

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर सोमवार को उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मांग की है कि कोरोना संकट के मद्देनजर जनता की आशंकाओं को दूर करने के लिए भाजपा सरकार स्पष्टीकरण जारी करे। साथ ही सरकार को करदाताओं को रिटर्न संबंधी अतिरिक्‍त समय व नियमों में ढील की घोषणा करनी चाहिए।

सपा मुखिया ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि कोरोना के कारण जनता में व्याप्त असमंजसता व आशंका दूर करने के लिए सरकार को तुरंत एक स्पष्टीकरण देना चाहिए कि वो कोरोना के रोकथाम के लिए विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (डब्‍लूएचओ) द्वारा दिए गए निर्देशों का स्वयं भी पालन कर रही है व जनता को भी जागरूक कर रही है व उसके अनुसार इंतजाम भी कर रही है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी, देश में मिलें 415 केस पॉजिटिव, मौत का आंकड़ा भी बढ़कर हुआ आठ

वहीं अखिलेश यादव ने अपने एक अन्‍य ट्वीट में मांग की है कि देश के कारोबारियों, वेतनभोगियों और चार्टर्ड अकाउंटेंटो पर कोरोना के अलावा वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह का भी दबाव है। सरकार को तत्काल बिना किसी अतिरिक्‍त दण्ड व शुल्क के कर व रिटर्न संबंधी अतिरिक्त समय व नियमों में ढील की घोषणा करनी चाहिए व करदाताओं को सरकारी भय से मुक्‍त करना चाहिए।

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी के 16 जिलों में लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है। योगी ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ समेत अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आजमगढ़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, प्रयागराज, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत और मुरादाबाद जिले में 25 मार्च, 2020 तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। इन जिलों में आज सुबह छह बजे से लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें- #CoronaVirusUpdate: सरकार का बड़ा फैसला, लखनऊ समेत देश के 75 जिलों में लॉकडाउन