आरयू वेब टीम।
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने अपने नए संगठन के नाम का ऐलान किया है। तोगड़िया ने अपने नए संगठन का नाम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद रखा है। इस दौरान उन्होंने संगठन के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि टीम बदली है, लेकिन तेवर नहीं बदले हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि नई टीम बनी है, वह अपना काम करेगी। नए संगठन के गठन के बाद तोगड़िया 26 जून को अयोध्या भी जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। अपने संगठन के कार्यों व उद्देश्य के बारे में बताते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन देश-विदेश की सभी जाति, व्यवसाय, भाषा, राज्य, पंथ, लिंग के हिंदुओं के सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अधिकारों के लिए काम करेगा।
यह भी पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया ने मोदी को लिखा खुला पत्र, कहा सत्ता के नशे में बहकें नहीं
वहीं पहले से चल रहे हिंदू हेल्प लाइन, इंडिया हेल्थलाइन, एक मुट्ठी अनाज, हिंदू एडवोकेट्स फोरम और यूथ सोशिओ-इकनॉमिक डेवलपमेंट फोरम भी अब और तेजी से काम करेंगे। यह संगठन में देशभर में 500 से ज्यादा जिलों में काम करेगा।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद से बाहर होने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने वीएचपी छोड़कर नया संगठन बनाने की बात कही थी। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) में अपने खासमखास राघव रेड्डी के हारने के बाद गुस्साए प्रवीण तोगड़िया मंगलवार 17 अप्रैल से अहमदाबाद में अनिश्चित कालीन उपवास पर बैठे थे।
गौरतलब है कि प्रवीण तोगड़िया ने 14 अप्रैल को तब वीएचपी का साथ छोड़ दिया था, जब संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए गुड़गांव में चुनाव हुए थे। इसमें तोगड़िया के समर्थित उम्मीदवार राघव रेड्डी को हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे ने हरा दिया था।