आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्टर व सलमान खान और अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ फिल्मों में काम करने वाले मुकुल देव का निधन हो गया है। मुकुल लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था, जहां मुकुल देव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुकुल देव का निधन दिल्ली में हुआ है। एक्टर के दोस्तों ने मीडिया को बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। जहां बीती रात एक्टर ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। हालांकि मौत की असली वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। एक्टर की मौत की खबर सुनने के बाद इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त किया।
वहीं मुकुल देव के बड़े भाई और एक्टर राहुल देव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने मुकुल की फोटो शेयर कर लिखा- ‘हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में शांतिपूर्वक निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं।’ राहुल देव ने अपने पोस्ट में भाई मुकुल के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी दी है। एक्टर ने बताया कि आज शाम पांच बजे एक्टर मुकुल देव का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा- ‘कृपया एसपीएम में अंतिम संस्कार के लिए हमारे साथ शामिल हों।’
यह भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस पर टूटा दुखों का पहाड़, बॉलीवुड एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन
मुकुल देव के करियर की बात करें, तो एक्टर ने साल 1996 में टेलीविजन सीरीयल ‘मुमकिन’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी शो ‘एक से बढ़कर एक’ में भी काम किया। मुकुल ने ‘कहीं दीया जले कहीं जिया’, ‘कहानी घर घर की’ समेत कई टीवी सीरियलों में काम किया। साल 2008 में मुकुल ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। उन्हें ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर.. राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है।
इसके अलावा मुकुल ने ‘इसकी टोपी उसके सर’, ‘मेरे दो अनमोल रतन’, ‘किला’, ‘वजूद’, ‘कोहराम’, ‘इत्तेफाक’ और ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ समेत कई फिल्मों व सिरियल भी काम किया। इतना ही नहीं एक्टर ने हिंदी और पंजाबी के अलावा, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में भी काम किया था।