यूपी के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने जीती कोरोना से जंग, PGI में चल रहा था इलाज

ब्रजेश पाठक
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। संजय गांधी पीजीआइ में इलाज करा रहे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। ब्रजेश पाठक ने रविवार को इसकी जानकारी खुद ही दी है। उनको सांस लेने में तकलीफ होने के कारण पीजीआइ में भर्ती कराया गया था। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह इससे पहले होम आइसोलेशन में थे।

ब्रजेश पाठक ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से  ट्वीट कर कहा है कि ”ईश्‍वर की कृपा व आप सभी के स्नेह से मेरी कोविड 19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। मेरा स्वास्थ्य भी अब बेहतर है व पीजीआइ अस्पताल के चिकित्सकों के परामर्श से आज डिस्चार्ज हो रहा हूं व अभी कुछ समय तक होम आइसोलेशन में ही रहूंगा।”

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की अस्‍पताल में मौत, कोरोना संक्रमित पाए जाने पर किया गया था भर्ती

बता दें कि कानून मंत्री की पत्‍नी नम्रता पाठक के तीन अगस्त को कोरोना पॉजिटिव होने के दो दिन बाद ही ब्रजेश पाठक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। वह पत्‍नी के साथ होम आइसोलेशन में थे कि नौ अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने पर उनको संजय गांधी पीजीआइ के कोविड वॉर्ड में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनके स्वास्थ्य में काफी तेजी से सुधार होने लगा।

यह भी पढ़ें- अब BJP अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव, मंत्री महेंद्र सिंह और विधायक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

वहीं इससे पहले यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी कोरोना से जंग जीत ली है। शनिवार को स्वतंत्र देव सिंह की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई थी। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष में दो अगस्त को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से अभी उनको सात दिन होम क्वारेंटाइन रहना होगा।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत