आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद की पार्टी में धमाकेदार वापसी हुई है।
बसपा मुखिया ने रविवार को आकाश को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी का मुख्य नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है।
इस दौरान मायावती ने कहा कि पूरे देशभर से आये पार्टी के लोगों की सहमति से आकाश आनंद को बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने का फैसला लिया गया है।
बसपा मुखिया ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार ये पार्टी और मूवमेंट के हित में हर प्रकार की सावधानी बरतेंगे। साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देंगे। मायावती ने दिल्ली में आयोजित हुई पार्टी की आल इंडिया बैठक में ये अहम फैसला लिया है। इस बैठक के दौरान मायावती ने पार्टी के पदाधिकारियों को संगठन मजबूत करने समेत कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।
बैठक में मायावती आकाश को प्रोत्साहित करने और पार्टी के मिशन के लिए समर्पित रहने की बात कही। उन्होंने कहा, आकाश की वापसी के बाद बसपा में नई ऊर्जा का संचार होगा। साथ ही मायावती ने यह भी स्पष्ट किया कि वह फिलहाल किसी को उत्तराधिकारी नहीं बनाएगी।
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती के भतीजे आकाश आनंद अपने बयानों के चलते विवादों में आ गए थे उन्होंने भाजपा के आड़े हाथों लेते हुए कई तीखे बयान दिए थे जिसको लेकर मायावती उनके प्रति सख्त भी हुई थी वहीं पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी के चलते बसपा सुप्रीमो ने पहले आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकला उसके बाद आकाश आनंद को पद से हटाते हुए उन्हें भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था हालांकि इसके कुछ समय बाद ही आकाश आनंद ने मायावती से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी।
2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी में वापस लेने की घोषणा बीते दिनों ही कर दी थी। इसके बाद आकाश आनंद का हौसला बढ़ाने के लिए मायावती ने कार्यकर्ताओं से अपील की थी। तब से माना जा रहा था कि आकाश आनंद को जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।