मायावती ने कहा, जनता को विकास दुबे की आ‍पराधिक साठगांठ के पर्दाफाश का इंतजार

हाथरस हैवानियत कांड

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पांच लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे के गुरुवार को पकड़े जाने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूपी की पूर्व सीएम ने कहा कि अब जनता को विकास दुबे की आपराधिक साठगांठ का पर्दाफाश होने का इंतजार है।

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली मायावती ने आज ट्विट कर कहा कि “कानपुर-कांड का दुर्दांत अपराधी विकास दुबे को काफी लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्त में लिए जाने के बाद अब इसके तमाम आपराधिक सांठगांठ व माफियागिरी आदि का पर्दाफाश होने का यूपी व देश की जनता को काफी इंतजार है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, CO समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद

वहीं अपने अगले ट्विट में मायावती ने कहा कि, इतना ही नहीं बल्कि जनता को इस बात की भी प्रतीक्षा है कि विकास दुबे के साथ-साथ उसके जघन्य अपराधों से संबंधित सभी सरकारी व राजनीतिक संरक्षकों एवं षडयंत्रकारियों को भी उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द सख्त सजा जरूर दिलाए।

यह भी पढ़ें- विकास दुबे के पकड़े जाने पर बोलीं प्रियंका, उज्‍जैन तक पहुंचना मिलीभगत की ओर करता है इशारा, UP सरकार पूरे मामले की कराए CBI जांच

बताते चलें कि कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्‍या के बाद देश भर की सुर्खियों में छाए पांच लाख के ईनामी बदमाश को आज सुबह उज्‍जैन के महाकाल मंदिर से मध्‍य प्रदेश पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। विकास दुबे वीआइपी टिकट कटाने के बाद मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था। जहां उसने खुद ही अपनी पहचान उजागर की और पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें- विकास के पकड़े जाने पर शहीद CO के परिवार ने कहा, “ये गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उसे मौत से जा रहा बचाया, ये सवाल भी उठाएं”

मोस्‍ट वांटेड विकास के पकड़े जाने के बाद चार्टर्ड प्‍लेन से यूपी पुलिस व एसटीएफ की टीम ने उज्‍जैन कोर्ट में लिखा-पढ़ी के बाद विकास दुबे को अपनी कस्‍टडी में ले लिया है। उम्‍मीद है कि जहां से चार्टर्ड प्‍लेन के ही द्वारा विकास दुबे को रात तक लखनऊ या फिर कानपुर लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- पकड़ा गया आठ पुलिसवालों का हत्‍यारोपित विकास, “खुद ही चिल्‍लाकर कह रहा था मैं विकास दुबे हूं, कानपुर वाला”