आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधासभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बसपा ने चौथे चरण के उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी। इसमें लखनऊ समेत नौ जिलों की 53 सीटों पर प्रत्याशी फाइनल किए गए हैं। बसपा प्रमुख ने चौथे चरण के चुनाव के लिए लखनऊ, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
इन सीटों पर घोषित प्रत्याशियों को हाथी सिंबल पर नामांकन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, 53 सीटों में बसपा ने 16 पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं तो 14 दलितों को टिकट दिया है। इतना ही नहीं बसपा की इस सूची में सात ब्राह्मणों और तीन क्षत्रियों को भी टिकट दिया गया है।
वहीं बसपा ने लखनऊ की नौ सीटों में से चार पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें बख्शी का तालाब से सलाउद्दीन सिद्दीकी , सरोजिनी नगर से मोहम्मद जलीस खान, लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान, लखनऊ उत्तरी से सरवर मलिक, मलिहाबाद से जगदीश रावत, लखनऊ पूर्वी से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्र श्रीवास्तव, लखनऊ कैंट से अनिल पांडेय, मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को टिकट दिया है।