आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में लखनऊ मेयर के लिए बसपा ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मेयर चुनाव के लिए मुस्लिम कार्ड खेला है, बसपा ने लखनऊ से मेयर प्रत्याशी के लिए सरवर मालिक की पत्नी शाहीन बानो को टिकट दी है।
साथ ही लखनऊ मेयर के अलावा बसपा ने मलिहाबाद, काकोरी, बंथरा, मोहनलाल गंज, बीकेटी नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी घोषित किए हैं। इसके अलावा बसपा ने 30 वार्ड के प्रत्याशी भी घोषित किए हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट-
वहीं बात करें बसपा मेयर प्रत्याशी की तो मोहम्मद सरवर मलिक की पत्नी शाहीन बानो छवि एक समाजसेविका के रूप में है। इसके साथ ही उन्हें राजनीति का भी अनुभव है, शाहीन बानो ने साल 2016 से बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार पार्टी में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए भूमिका निभाई है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोहम्मद सरवर टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और इस दौरान उनकी पत्नी शाहीन बानो ने चुनाव का संचालन किया इसके अलावा साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया था।
कहा जा रहा है शाहीन बानो ने एक फाउंडेशन के माध्यम से बेसहरा व असहाय कन्याओं का विवाह करवाया है। इसके साथ ही कोरोना काल में गरीब, मजलूम और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था भी की।