बसपा ने उपचुनाव के लिए मिल्कीपुर-मीरापुर सीट से घोषित किए प्रत्याशी

बसपा

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश उपचुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने मिल्कीपुर, मीरापुर सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। बसपा ने रामगोपाल कोरी को एक बार फिर मिल्कीपुर से उम्मीदवार बनाया है। बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ रविवार को मायावती से मुलाकात के बाद, कोरी की उम्मीदवारी की अटकलें सच साबित हुईं।

वहीं बसपा ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट के लिए भी अपने प्रत्याशी की घोषणा की है। बसपा ने शाह नजर को उम्मीदवार बनाया है। शाह नजर बीएसपी के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से जुड़े रहे हैं। मायावती ने मीरापुर में चंद्रशेखर के करीबी सहयोगी को तोड़कर अपना उम्मीदवार बनाया है, जो इस चुनाव में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- आरक्षण क्रीमी लेयर मामले में मायावती की मांग, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ संसद में कानून लाए सरकार

वहीं बात करें रामगोपाल कोरी की तो 2017 में भी बीएसपी के टिकट पर मिल्कीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि तब वह तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें उस चुनाव में 54,000 वोट मिले थे। इस बार भी बीएसपी ने अपने पुराने प्रत्याशी पर भरोसा जताया है और उम्मीद की जा रही है कि कोरी अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

बता दे कि बीएसपी की ओर से किए गए ये प्रत्याशियों की घोषणा यूपी उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रामगोपाल कोरी और शाह नजर के चयन से पार्टी की रणनीति स्पष्ट होती है, जिसमें पुराने और अनुभवी नेताओं को मौका देकर चुनावी मैदान में उतरने की योजना बनाई गई है। आगामी उपचुनाव में इन प्रत्याशियों की सफलता पर बीएसपी की राजनीति की दिशा और पार्टी की भविष्यवाणी भी निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मायावती का सवाल, SCST वर्गों के बीच आरक्षण का बंटवारा कितना उचित