मायावती का बड़ा फैसला, इमरान मसूद को किया बसपा से निष्कासित, लगा आरोप

इमरान मसूद
इमरान मसूद।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा ज्वाइन करने वाले इमरान मसूद को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इमरान पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। पिछले दिनों लखनऊ में हुई बसपा की अहम बैठक में भी इमरान मसूद को नहीं बुलाया गया था। बीएसपी की ओर से कहा गया है कि इमरान मसूद को अनुशासनहीनता की वजह से पार्टी से निष्कासित किया गया है।

मायावती की मंजूरी के बाद बसपा जिलाध्यक्ष सहारनपुर ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि जब इन्हें बसपा में शामिल कराया गया था तभी स्पष्ट रूप से कह दिया गया था कि लोकसभा चुनाव का टिकट उनकी गतिविधियों को देखकर ही दिया जाएगा। साथ ही ये भी कहा गया है कि नगर निकाय चुनाव में उन्होंने अपनी पत्‍नी को टिकट दिलवाने के लिए दबाव बनाया। तब भी उनसे कहा गया था कि अगर उनकी हार होती है तो लोकसभा का टिकट नहीं दिया जाएगा। इत्तेफाक से उनकी पत्‍नी हार गई। आरोप यह भी है कि इमरान मसूद लोकसभा टिकट के लिए दबाव बना रहे थे।

यह भी पढ़ें- अब सपा छोड़ BSP में शामिल हुए इमरान मसूद, मायावती ने कहा, जोश देख आज ही बना दिया पश्चिमी यूपी का संयोजक

दरअसल, इमरान मसूद ने कुछ दिनों पहले पर इंटरव्यू में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि पूरे देश में राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जो बेखौफ होकर जनता के पक्ष में बोलते हैं। इतना ही नहीं, इमरान ने कहा था कि प्रियंका गांधी से मेरे रिश्‍ते बहुत अच्‍छे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: मायावती ने अब मुख्‍तार अंसारी को माफिया बता काटा विधानसभा टिकट, BSP सरकार बनने पर सख्‍त कार्रवाई की भी कही बात

बताते दें कि इमरान मसूद, पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद के भतीजे है और उनकी गिनती वेस्ट यूपी के कद्दावर नेताओं में होती है। 2014 में उन्होंने कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वह दूसरे नंबर पर रहे थे। इसके बाद साल 2019 में मसूद ने एक बार फिर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार भी उन्हें जीत नहीं मिल सकी। इसके बाद 2022 में इमरान मसूद ने कांग्रेस का साथ छोड़ सपा का दामन थाम लिया था। सपा से मोह भंग हुआ तो मसूद ने बसपा की ओर रुख किया था।

यह भी पढ़ें- बसपा से निष्कासन के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे का मायावती पर तंज, अच्‍छा हुआ मुझे कर दिया मुक्‍त