बसपा प्रत्‍याशी पर हमले को लेकर मायावती ने चुनाव आयोग व पुलिस से की सख्‍त कार्रवाई की मांग

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दिल्ली के विधायक व बसपा प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा पर गुरुवार रात तीन अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला किया, जिसे लेकर गुरुवार को यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही दोषियों पर सख्‍त कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।

बसपा सुप्रीमो ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीएसपी के बदरपुर से प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा पर कल रात में किया गया जानलेवा हमला अति निंदनीय व अति शर्मनाक है। अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा कि मुख्य चुनाव आयोग व पुलिस प्रशासन को इसका तुरंत गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही भी करनी चाहिए। बीएसपी की यह मांग है।

यह भी पढ़ें- CAA पर बहस तो ठीक है, लेकिन विश्‍वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल करना पूरी तरह गलत: मायावती

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में बसपा मुखिया ने बसपा प्रत्‍याशी पर हुए हमले को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के बीएसपी के लोगों से अपील है कि वे इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपने यहां पार्टी के उम्मीदवार को जिताने हेतु, अपनी पूरी ताकत झोंक दे।

बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि नारायण दत्‍त पर हमला रात करीब एक बजे हुआ, जब वह एक बैठक के बाद बदरपुर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तीन लोगों ने उनकी कार को रोका और उन पर हमला कर दिया। हमले में उन्‍हें चोटें आयी है। गौरतलब है कि नारायण दत्‍त बदरपुर से विधायक हैं और इससे पहले आम आदमी पार्टी में रह चुके हैं। वह इस सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बजट को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, जनता को हसीन सपने दिखा रही BJP