बलात्‍कार के आरोपित बसपा सांसद अतुल राय प्रकरण में पूर्व भेलूपुर CO अमरेश बघेल बर्खास्त

सीओ अमरेश सिंह बर्खास्त

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। बसपा सांसद अतुल राय मामले में जेल में बंद निलंबित सीओ अमरेश सिंह को आज बर्खास्त कर दिया गया। शासन की इस कार्रवाई ने बनारस से लखनऊ तक पुलिस महकमे में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल बसपा सांसद पर बलात्‍कार के मामले में गलत जांच रिपोर्ट लगाने के आरोप में वाराणसी जेल में बंद निलंबित डीएसपी (भेलूपुर के पूर्व सीओ) अमरेश सिंह बघेल को शासन ने बर्खास्त कर दिया।

रेप पीड़िता को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में अमरेश सिंह बघेल को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने 30 सितंबर को बाराबंकी के हैदरगढ़ के डाफी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया था। एक अक्तूबर को अमरेश सिंह बघेल को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

देवरिया निवासी अमरेश सिंह बघेल ने वाराणसी के भेलूपुर सर्किल में सीओ रहते हुए बलात्‍कार के आरोपित बसपा सांसद अतुल राय को क्लीन चिट दी थी और मुकदमे में फिर से विवेचना की संस्तुति की थी। इसके बाद पुलिस महकमे में इस पर काफी हो हल्ला मचा तो शासन ने अमरेश सिंह बघेल को निलंबित करते हुए प्रयागराज के आईजी रेंज को जांच सौंपी थी।

यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की जमानत खारिज, अभी जेल में ही होगा रहना

अमरेश सिंह बघेल की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी से तत्कालीन पुलिस अफसरों की धड़कनें तेज हो गई हैं। तत्कालीन काशी जोन के चर्चित एडीसीपी रह चुके विकास चन्द्र त्रिपाठी भी एसआइटी की जांच के बाद से निलंबित चल रहे हैं। वहीं, एसएसपी अमित पाठक पर भी पीड़िता ने काफी आरोप लगाए थे। इसके बाद से गाजियाबाद एसएसपी अमित पाठक को हटाकर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है। अनुमान है कि मामले की गंभीरता को देखते इन अफसरों पर भी जल्‍द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है। वहीं पूर्व आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को पहले ही इस  मामले में जेल भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- AIMIM ने मुख्तार को टिकट का ऑफर देकर, मायावती से पूछा, बलात्‍कार का आरोपित बसपा सांसद अतुल क्या उन्हेंं लगता है दूध का धुला”