आरयू वेब टीम। बसपा सांसद दानिश अली पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी मंगलवार को संसद की विशेषाधिकार हनन समिति के सामने पेश ही नहीं हुए। भाजपा सांसद ने पेश होने की जगह खुद को व्यस्त होने का हवाला देते हुए समिति से आज अपना पल्ला झाड़ लिया। रमेश की मानें तो उन्होंने कहा है कि वे पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त है इसलिए समिति के सामने पेश नहीं हो सकते।
बता दें बिधूड़ी राजस्थान विधानसभा के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। हाल ही में बसपा सांसद से बतमीजी करने के मामले में चर्चा में आए रमेश विधूड़ी को भाजपा ने टोंक जिले की जिम्मेदारी सौंपी हैं। क्योंकि जिस समुदाय से वे ताल्लुक रखते हैं उस गुर्जर समुदाय की टोंक में बहुलता है। टोंक में विधानसभा की चार सीटें हैं। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होना है।
जानकारी के अनुसार संसद के विशेष सत्र के दौरान 21 सितंबर को जब चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर बहस चल रही थी उस दौरान भाजपा सांसद ने बसपा सांसद दानिश अली को बेहद भद्दे अपशब्द जिसे यहां लिखना भी संभव नहीं है। रमेश का भरी संसद में दनिश को अपमानित करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश भर में भाजपा सांसद रमेश की इस हरकत को लेकर लोगों ने निंदा की थी।
इसके साथ ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रजंन चैधरी, सुप्रिया सुले, टीएमसी की अपरूमा पोद्दार, डीएमके की कनिमोझी समेत कई सदस्यों ने ओम बिड़ला को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- बसपा सांसद के खिलाफ भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने की बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी, लोकसभा अध्यक्ष ने दी चेतावनी
विपक्ष की इस मांग के बाद भाजपा सांसद निशिकांद दुबे, और रवि किशन ने भी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिख दावा किया था कि दानिश अली भी पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। इसके बाद लोकसभा स्पीकर दोनों शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया था।