आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मायावती ने कांग्रेस पर बसपा विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करके कांग्रेस ने फिर एक बार गैर भरोसेमंद और धोखेबाज होने का प्रमाण दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बीएसपी के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमंद व धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है, जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।
यह भी पढ़ें- मायावती को लगा बड़ा झटका, बसपा के छह विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी व संगठनों से लड़ने के बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही आघात पहुंचाने का काम करती है, जो उन्हें समर्थन देते हैं। कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी,ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर व ईमानदार नहीं रही है।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर बसपा सुप्रीमो बनते ही बोलीं मायावती, कांग्रेस और पंडित नेहरू ही हैं कश्मीर समस्या की मूल जड़
इसके अलावा मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर व उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही। इसी कारण डॉ. अंबेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया, जो अति दुःखद व शर्मनाक है।