बुलंदशहर हिंसा के खिलाफ AAP ने किया प्रदर्शन, कहा भाजपा ने रची थी दंगे की साजिश, इस्‍तीफा दें CM योगी

आप का प्रदर्शन
सीओ को छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपते आप के नेता।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बुलंदशहर हिंसा को लेकर विपक्षी दल फिलहाल योगी सरकार का पीछा छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं। शनिवार को इस घटना को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) ने योगी सरकार को घेरने के साथ ही भाजपा पर संगीन आरोप लगाते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से इस्‍तीफा की मांग की है।

आज ईको गार्डेन में आप के नेता व कार्यकर्ताओं ने नारे लिखे बैनर-तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार के खिलाफ नारेजबाजी करते हुए छह सूत्रीय मांग भी उठाई। इस दौरान मौके पर पहुंचे सीओ आलमबाग को प्रदर्शनकारियों ने राष्‍ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे आप के मुख्‍य प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि तमाम जानकारी से अब स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा ने बुलंदशहर में दंगा करवाने की सुनियोजित साजिश रची थी। जिसके लिए भाजपा नेताओं ने खुद ही गौवंश कटवाकर न सिर्फ बवाल किया, बल्कि एक जाबांज पुलिस इंस्‍पेक्‍टर की जान भी ले ली।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा पर योगी के मंत्री ने उठाया सवाल, इज्तिमा के दिन ही क्यों हुआ बवाल, बताया VHP-RSS व बजरंग दल का षडयंत्र

उनकी साजिश के समय घटना से कुछ दूरी पर मुस्लिम वर्ग की कांफ्रेंस आयोजित थी, जहां लाखों लोग मौजूद थे। अगर इंस्‍पेक्‍टर ने अपनी जान देकर असामाजिक तत्‍वों को नहीं रोका होता तो बुलंदशहर में ऐसा भयानक मंजर सामने आता जिसकी दंगाईयों के अलावा आम आदमी द्वारा कल्‍पना भी नहीं की जा सकती। दंगाईयों को ये हिम्‍मत योगी सरकार से मिल रही है। जिसके चलते मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार हो रही है, इसलिए कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में पूरी तरह से फेल हो चुके सीएम को इस्‍तीफा देना चाहिए।

अपराध मुक्‍त यूपी का झूठा सपना दिखाकर…

वहीं आप के जिला संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि यूपी को अपराध मुक्‍त करने का झूठा सपना दिखाकर सत्‍ता हथियाने वाली भाजपा सरकार ने यूपी में जंगलराज ला दिया है। सहारनपुर में एसएसपी तक के घर में घुसकर भाजपा सांसद दादागिरी कर उनके परिवार को आतंकित करते हैं। ऐसे हालात में अब असहाय हो चुकी यूपी पुलिस योगीराज में गिड़गिड़ाने का काम कर रही है। इसको देखते हुए एक बड़ा सवाल ये उठता है कि जब यूपी में पुलिस अपनी ही सुरक्षा नहीं कर पा रही तो वो जनता की सुरक्षा कैसे कर सकेगी।

जिला मीडिया प्रभारी प्रीतपाल सिंह सलूजा ने कहा कि बुलंदशहर की घटना से स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की नहीं, बल्कि उसके गुंडों की सरकार चल रही है।

ये हैं आम आदमी पार्टी की छह मांगें-

1- शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के सभी हत्यारों की जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तारी।

2- हाईकोर्ट की निगरानी में एसआइटी गठित कर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच।

3- शहीद इंस्पेक्टर के परिवारवालों को एक करोड़ रुपए की सहायता।

4- शहीद के परिवार को समुचित सुरक्षा दी जाए।

5- यूपी को चलाने में सीएम असफल हैं, इसलिए तत्‍काल इस्‍तीफा दें।

6- घटना की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के स्याना विधायक के अलावा बजरंग दल, विश्‍व हिंदू परिषद के सभी स्थानीय पदाधिकारियों की गहनता से जांच हो।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा के लिए पूरी तरह जिम्‍मेदार हैं योगी सरकार की नीतियां: मायावती

प्रदर्शन के दौरान सैय्यद मोहम्मद तकी, कमल किशोर, डीके सक्सेना, शौकत अली, डॉ. मुकेश यादव, डॉ. अतहर सिद्दीकी, आरके गौतम, शादाब रेयान, अफरोज आलम, विनोद वर्मा, राम प्रसाद,पीएल सोनी, अनिल जैन, आरके सैनी, उमेश मौर्य, हरीश चौधरी, सतीश मिश्रा, आरआर वर्मा, मदन सिंह समेत आप के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।