बीजेपी सरकार के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने दिया इस्तीफा, कहा निर्दलीय लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

रणजीत सिंह चौटाला
रणजीत सिंह चौटाला। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का नाम शामिल नहीं है। इसके बाद चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रणजीत सिंह चौटाला भाजपा द्वारा रानिया विधानसभा से टिकट न दिए जाने से नाराज थे।

भाजपा नेता रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि मैं रानिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। यह मेरे क्षेत्र के लोगों का फैसला है। मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले बीजेपी के रतिया विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें पांच अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने से भी इनकार कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें- EC ने किया जम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान, चार अक्‍टूबर को आएगा परिणाम

भाजपा द्वारा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के तुरंत बाद, नापा ने राज्य पार्टी प्रमुख मोहन लाल बडोली को लिखे एक पत्र में कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं और इसकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। रतिया से पार्टी ने सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में जीत के लिए मंथन कर सीएम योगी का मंत्रियों को निर्देश, प्रभारी मंत्री हफ्ते में दो रात क्षेत्र में बिताएं