आरयू ब्यूरो
लखनऊ। भाजपा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त से की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने अपने पत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि भदोही जिले की जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘कोई व्यक्ति वोट के लिए पैसा देता है तो ले लेना, मगर वोट सपा को ही देना’’ तथा लखनऊ की पत्रकार वार्ता में कहा ‘‘पत्रकार मित्रों चुनाव में आप हमारा सहयोग करिए बाद में हम आपको पुरस्कृत करेंगे।’’
उपर्युक्त दोनों ही बातें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि पहले वाक्य में मतदाता को वोट के बदले नोट के लिए प्रेरित करने तथा पत्रकारों को सीधा-सीधा प्रलोभन देने जैसा है। दोनों वाक्य आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन है।
डा0 मिश्र ने कहा कि अखिलेश यादव अपनी संभावित हार को देखकर लेन-देन पर उतर आये है। यह उनकी हताशा एवं हार की प्रतीक है, लेकिन वह कुछ भी कर लें 11 मार्च को सपा सत्ता से बुरी तरह बेदखल हो जाएगी।