यहां की सरकार तो कैशलेस लेनदेन के लिए गरीबों को मुफ्त में देने जा रही मोबाइल

mobile concept pic
मोबाइल की प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू वेब टीम

विजयवाड़ा। नोट की लगातार बनी हुई किल्‍लत को देखते हुए अब आंध्र प्रदेश सरकार गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त में मोबाइल फोन देने जा रही है। सरकार का उद्देश्‍य हैं कि मोबाइल के जरिए गरीब भी कैशलेस लेनेदेन करें। सरकार की यह योजना कितनी सफल होगी यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा। फिलहाल आज एपी के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों और बैंकर्स के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह प्रस्‍ताव रख भी दिया है।

सीएम का कहना हैं कि डिजिटल लेनदेन के लिए सभी के पास मोबाइल फोन होना बेहद जरूरी है, इसलिए हम इस विचार को लागू कर मोबाइल बांटना चाहते हैं। दूसरी ओर बैठक में रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 28 नवंबर तक राज्य में तीन हजार करोड़ रुपये की कीमत के नए नोट पहुंचने की संभावना है।

इस नकदी में 60 करोड़ रूपए के छोटे नोट शामिल होंगे। सीएम ने बैंकर्स से कहा कि वे टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिये शीर्ष अधिकारियों के साथ लगातार स्थिति की समीक्षा करते रहेंगे। बैठक में आरबीआई के प्रतिनिधि हरी शंकर, आंध्र बैंक के उपमहानिदेशक जीएसवी कृष्ण राव समेत कई बड़े अधिकारियों ने हिस्‍सा लिया।