आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली स्थित सीबीआइ बिल्डिंग के शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों को बेसमेंट में आग लगने की खबर मिली। वहीं आग लगने के बाद बिल्डिंग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियां आग पर काबू करने में लग गई।
बहरहाल, आग किस वजह से लगी है इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी है, हांलाकि इसके पीछे किसी साजिश होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
वहीं मौके पर दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। दमकल विभाग के मुताबिक, आज दोपहर करीब 1.40 बजे लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने का फोन फायर सर्विस को आया था।
यह भी पढ़ें- बिजनौर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन झुलसे, हालत गंभीर
बता दें कि सीबीआई के ऑफिस में तमाम तरह के बेहद जरूरी और गोपनीय दस्तावेज मौजूद रहते हैं। इसी वजह से यहां आग लगने की छोटी घटना भी काफी बड़ी हो जाती है। यही नहीं, सीबीआइ बिल्डिंग के बेसमेंट में ट्रांसफॉर्मर और एसी समेत बिजली से जुड़े उपकरण रखे होते हैं।
इससे पहले इसी साल जुलाई में भी लोधी रोड इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई बिल्डिंग के बेसमेंट में शॉर्टसर्किट की वजह से आग लगी थी, हालांकि तब जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।