आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ सीबीआइ की विशेष अदालत में सोमवार को साध्वी ऋतंभरा गवाही के लिए पेश हुईं। सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट में अयोध्या प्रकरण में साध्वी ऋतंभरा ने अपने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि छह दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा गिराए जाने की वह दोषी नहीं है।
अपने बयान ऋतंभरा ने ये दावा किया कि वह बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में दोषी नहीं है। साध्वी ने कहा कि उस समय एक राष्ट्रीय आंदोलन का निर्माण हुआ था और लोग खुद को ‘मानसिक गुलामी’ से मुक्त करना चाहते थे जिसके कारण मस्जिद का विध्वंस हुआ।
यह भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस केस में कल्याण सिंह को मिली जमानत, बोले राम मंदिर पर कोर्ट में बताएंगे अपनी मंशा
बाद में, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह इस मामले के अदालत में होने के बाद से कोई और ब्योरा नहीं दे सकती। लोगों को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए की सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। बहुत जल्दी भव्य मंदिर का निर्माण होगा।
गौरतलब है कि विध्वंस मामले में कल यानि मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होकर उमा भारती बयान दर्ज करा सकती हैं। अभी तक कई आरोपितों के बयान दर्ज हो चुके हैं। पहले कोर्ट की तरफ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बयान दर्ज होने की तारीख दी गयी थी। अब इस मामले में कोई भी बयान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दर्ज नही होंगे। फिलहाल सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।