चार दिन में यूपी में दूसरा रेल हादसा, अब औरैया में कैफियत एक्‍सप्रेस दुर्घटनागस्‍त, 70 यात्री घायल

कैफियत एक्संप्रेस
डंफर से टकराने के बाद कैफियत एक्सप्रेस।

आरयू वेब टीम।

बीते शनिवार को मुजफ्फरनगर में 23 लोगों को मौत की नींद सुला देने वाले उत्‍कल एक्‍सप्रेस रेल हादसे की अभी जांच भी पूरी नहीं हुई थी कि बीती रात औरैया के पास कैफियत एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। इस हादसे में ट्रेन की नौ बोगियों के पटरी से उतरने के चलते करीब 70 यात्री घायल हो गए। हालांकि अभी तक किसी की जान जाने की जानकारी नहीं मिल सकी है। घायलों को आसपास के साथ ही शहर के दूसरे अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

बता दें कि कैफियत एक्‍सप्रेस आजमगढ़ से दिल्‍ली जा रही थी। तभी रात करीब पौने तीन बजे कानपुर-इटावा के बीच औरैया के पाटा रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर आए बालू से भरे एक डंपर से जा टकराई।

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 23 की मौत, 80 से अधिक घायल, देखें वीडियो

गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरूप ने मीडिया को बताया कि हादसा फाटक रहित रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं हुआ बल्कि पटरी के समानांतर सड़क पर लोडर के पलटने की वजह से हुआ। इस हादसे में अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है। औरैया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा औरैया इटावा तथा कन्नौज से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य पूरा किया।

योगी ने कहा हर संभव मद्द करेंगे

प्रदेश में दूसरे रेल हादसे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्‍यक्‍त करते हुए पीडि़त को हर संभव सहायता देने की बात कही है। योगी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्विट करते हुए आज सुबह कहा कि, जनपद औरैया की ट्रेन दुर्घटना पर दुःख पंहुचा। हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है।

यह भी पढ़ें- कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त, 150 की मौत दो सौ घायल

वहीं दूसरी ओर उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि हादसे में कम से कम 21 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उससे पहले देर रात एनसीआर के महाप्रबंधक एमसी चौहान ने बताया था कि इस दुर्घटना में कम से कम 50 व्यक्ति घायल हुए हैं।

रेल मंत्री बनाए हैं नजर

हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, कैफियत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव से एक डंपर टकरा गया, जिसकी वजह से डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रख रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जल्द पहुंचने के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें- रामपुर में राज्‍यरानी एक्‍सप्रेस के आठ डिब्‍बे पटरी से उतरे, दो दर्जन यात्री घायल

कैफि़यत एक्सप्रेस आजमगढ़ और दिल्ली के बीच चलती है। इस हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा मार्ग दर्जनों ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों का रूट बदला गया। जबकि कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। दोनों अप तथा डाउन लाइनें बंद होने की वजह से करीब 40 लोकल ट्रेनों का मार्ग भी बदलना पड़ा।

यह भी पढ़ें- कानपुर में अजमेर-सियालदाह एक्स‍प्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 62 घायल, आठ की हालत गंभीर