आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आज समता मूलक चौराहे के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलते ऑटो में आग लग गई। चालक ने तेजी दिखाते हुए ऑटो को सड़क किनारे लगा दिया। देखते ही देखते आग ने पूरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी ने आग को बुझाया, हालांकि तब तक ऑटो पूरी तरह जल चुका था।
मिली जानकारी के मुताबिक कपूरथला निवासी ऑटो चालक रवि निगम किसी काम से गोमतीनगर आए थे। जहां से लौटते वक्त शार्टसर्किट से ऑटो (UP 32 GN 7659) में आग लग गई। हादसे को बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चलती ऑटों में आग लगी देख सड़क पर अन्य वहानों ने उससे दूरी बनाई, तो कुछ लोग इसकी फोटो खिंचने में लग गए, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ऑटों की रफ्तार कमकर उसे सड़क के किनारे खाली जगह पर रोककर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर के IGP चौराहे पर कार में लगी आग, मची अफरा-तफरी
वहीं दमकल कर्मियों के मुताबिक आग की सूचना पर गोमतीनगर फायर स्टेशन से पहुंची एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया, यदि आग सीएनजी टैंक तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। चारबाग और पॉलिटेक्टिन की तरफ से आने-जाने वाली ट्रैफिक को रोक दिया गया। कुछ देर बाद यातायात सामान्य हुआ।