आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार को कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक ट्रेन के एक कोच में आग लगने के कारण धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते कोच में आग की लपटें भड़कने लगी। इसके बाद यात्रियों ने ही तुरंत चेन पुलिंग कर ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर रोकने के साथ ही रेलवे को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेलवे के आलाधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों ने मोर्चा संभालते हुए बोगी में लगी आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 11842 कुरुक्षेत्र से निकलकर खजुराहो की तरफ जा रही थी। तभी ट्रेक पर दौड़ती ट्रेन की डी-5 बोगी के निचले हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा था। इससे पहले की ट्रेन में सवार यात्री कुछ समझ पाते धुएं के स्थान से आग भड़कती दिखाई देने लगी। चलती ट्रेन में आग लगने से यात्रा कर रहे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में यात्रियों ने चेन पुलिंग किसी तरह ट्रेन को ईशानगर रेलवे स्टेशन के पास रोका।
यह भी पढ़ें- फिर दुर्घटना का शिकार हुई ट्रेन, बक्सर में दो हिस्सों में बंटी मगध एक्सप्रेस
ट्रेन के रुकते ही यात्री ट्रेन से कूद कूदकर नीचे उतर गए। मौके पर पहुंची राहत बचाव टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद ट्रेन ईशानगर स्टेशन के पास करीब एक घंटे खड़ी रही। ट्रेन की कोच में आग कैसे और क्यों लगी, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।