यूपी में सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला, पथराव में कई घायल

सांसद चंद्रशेखर आजाद

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर दर्जनों अज्ञात लोगों ने शुक्रवार शाम को हमला किया। मथुरा के रिफाइनरी इलाके में चंद्रशेखर पर पथराव किया गया। पथराव इतना ज्यादा था कि काफिले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं को चंद्रशेखर की गाड़ी को घेरकर उनका बचाव करना पड़ा, जबकि हमले में काफिले में शामिल करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर शुक्रवार को मथुरा के सिर्रेला से भगत नगरिया के लिए निकले थे। रास्ते में ही उनके काफिले पर पथराव शुरू कर दिया गया। इससे काफिले में शामिल कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने पथराव करने वालों में से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

इसके बाद चंद्रशेखर ने करीब ही मौजूद आंबेडकर पार्क में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने पीड़ित दलित दुल्हनों को भी वहीं पर बुला लिया। उन्होंने दोनों दलित बेटियों और उनके परिवारों को न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पथराव की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस चंद्रशेखर की सुरक्षा में लगी रही।

गौरतलब है कि मथुरा के थाना रिफाइनरी इलाके के गांव भगत नगरिया करनावल में पिछले शुक्रवार को विवाद हुआ था। करनावल निवासी दलित पदम सिंह की दोनों बेटियों की शादी एक ही मंडप में होनी थी। बारात लेकर राजस्थान के डीग के गांव ब्राह्मण खेड़ा निवासी ताराचंद्र आए थे, जिनके बेटों देवेंद्र और अर्जुन से दोनों बहनों की शादी होनी थी।

दोनों बहनें अपने फूफा की कार में टाउनशिप स्थित पार्लर में तैयार होकर लौट रही थीं। इसी दौरान रास्ते में दबंग युवकों की बाइक को रास्ता देने के विवाद में मारपीट हो गई थी। युवकों ने दोनों दुल्हन बहनों से मारपीट करने के बाद उनके मुंह पर कीचड़ मल दिया था। उनकी बुआ और फूफा से भी मारपीट की गई थी।

यह भी पढ़ें- चंद्रशेखर ने फिर की संभल जाने की मांग, कहा मौके पर पहुंचने पर ही पता चलेंगे पूरे हालात

साथ ही दबंग युवक अपने पक्ष के लोगों को साथ लेकर इसके बाद विवाह मंडप भी पहुंच गए थे। वहां भी बारातियों और घरातियों के साथ जमकर मारपीट की गई थी। दबंग युवकों ने डंडा मारकर दूल्हों के पिता का सिर भी फोड़ दिया था। इस पर दोनों दूल्हे नाराज हो गए थे और बारात को बिना ब्याह के ही वापस ले गए थे। पीड़ित दुल्हनों के पिता ने दबंग युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके चलते गांव में जातीय तनाव फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें- योगी के कठमुल्लापन वाले बयान पर भड़के चंद्रशेखर, मुख्यमंत्री से कहा, याद रखें देश संविधान से चलेगा, उन्माद-अहंकार से नहीं