आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार हादसे में राष्ट्रीय स्तर के चार हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसा रैसलपुर गांव के पास आज सुबह हुआ। हादसे के समय मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी से संबंधित सात खिलाड़ी कार में सवार थे। वे सभी ध्यानचंद हॉकी टूर्नमेंट खेलने होशंगाबाद आए थे। बताया जा रहा है कि टूर्नमेंट में हिस्सा लेने आए कुछ खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था इटारसी में की गई थी। ये खिलाड़ी वहीं जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
हादसे के वक्त खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। जिस जगह यह हादसा हुआ है, वो सड़क सिंगल लेन की है, लेकिन हाईवे होने की वजह से भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं। कार की रफ्तार बेहद तेज थी, इसी दौरान एक गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से जा टकराई।
यह भी पढ़ें- कोहरे के बीच हुए सड़क हादसे में वर्ल्ड चैंपियन समेत पांच प्लेयर की मौत
घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इटारसी की ओर जाते वक्त खिलाड़ियों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें चार खिलाड़ी की मौत हो गई। तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे होशंगाबाद डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त कर कहा…
दूसरी ओर एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ितों के परिवार को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है। सीएम ऑफिस की ओर से किए गए ट्वीट में कमलनाथ ने कहा, ‘टूर्नमेंट में शामिल होने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों के वाहन की रैसलपुर गांव के पास दुर्घटना होने की खबर बेहद दुखद है। दुर्घटना में मृत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’ सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनका इलाज कराने तथा पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया।
Madhya Pradesh: Four national level hockey players dead, three injured, in a car accident in Hoshangabad pic.twitter.com/otLiRNQzoQ
— ANI (@ANI) October 14, 2019