भावनाएं भड़काने के मामले में वेब सीरीज ‘तांडव’ के डायरेक्‍टर समेत चार के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज

तांडव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रिलीज होने के साथ ही अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज ‘तांडव’ विवादों में फंसती नजर आ रही है। धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में ‘तांडव’ के डायरेक्‍टर अली अब्‍बास व अमेजन कंटेन्‍ट इंडिया हेड अपर्ण पुरोहित  समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए, 295, 505-1-बी, 505-2, व 469 के अलावा आइटी एक्‍ट की धारा 66, 66एफ, व 67 के तहत यह एफआइआर हजरतगंज कोतवाली के वरिष्‍ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव की तहरीर पर बीती रात की गयी है। मुकदमें में अपर्ण पुरोहित व अली अब्‍बास जफर के अलावा वेब सीरीज के निर्देशक हिमांशु कृष्‍ण मेहरा व लेखक गौरव सोलंकी को भी नामजद किया गया है।

कहा जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे दिग्गज कलाकारों की चर्चित वेब सीरीज ‘तांडव’   धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली अशोभनीय बातों के अलावा और प्रधानमंत्री पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण भी बेहद खराब ढ़ग से दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें- वेब सीरीज तवायफ की शूटिंग करतीं लखनऊ की सड़कों पर नजर आईं राखी सावंत

वहीं मुकदमा दर्ज कराने वाले एसएसआइ अमरनाथ यादव ने इसकी शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है कि इस वेब सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इसके बाद ही कई अधिकारियों ने इस सीरीज को देखा तो पाया गया कि सीरीज के प्रथम एपीसोड के 17 वें मिनट में देवी-देवताओं को बोलते दिखाया गया है जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें- मायावती की मांग, ‘तांडव’ वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों को हटाया जाए

इसी तरह कई जगह पर सांप्रादायिक भावनाओं को भड़काने वाले संवाद है। महिलाओं का अपमान करने जैसे कई दृश्य है। इस सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। लिहाजा इस सीरीज के निर्माता-निर्देशक व लेखक और अमेजन प्राइम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- Video: एकता कपूर की वेब सिरीज XXX Uncensored का ट्रेलर रिलीज, लोग बता रहें भारतीय संस्‍कृति पर हमला